1 जुलाई से जीएसटी पूरे देश में लागू होने जा रहा है. 30 जून को रात 11 बजे विशेष सत्र बुलाया जाएगा जो 12 बजकर 10 मिनट तक चलेगा. राष्ट्रपति के अलावा पीएम मोदी और वित्तमंत्री अरुण जेटली इस सत्र को संबोधित करेंगे. संसद के केंद्रीय कक्ष में बुलाए जानेवाला ये सत्र संयुक्त सत्र होगा यानि दोनों ही सदन के सदस्य इसमें हिस्सा लेंगे. इस दौरान एक कार्यक्रम में जीएसटी से संबंधित फिल्म भी दिखाई जाएगी. इस कार्यक्रम में तमाम राज्यों के वित्तमंत्री शामिल होंगे.