केन्द्र सरकार के पास वन नेशन वन टैक्स का सपना पूरा करने के लिए 15 से भी कम दिन बचे हुए हैं. 1 जुलाई से उसे पूरे देश में जीएसटी टैक्स कानून लागू कर देना है. इससे पूरे देश में 20 लाख रुपये से अधिक का वार्षिक कारोबार करने वाले लोग जीएसटी के दायरे में होंगे. उन्हें नए नियमों के साथ कारोबार की शुरुआत करती है. यह चुनौती केन्द्र सरकार के साथ-साथ देश के कारोबारियों की भी है कि 1 जुलाई से पहले वह सभी जरूरी काम कर लें जिससे जीएसटी लागू होने के बाद उन्हें किसी दिक्कत का सामना न करना पड़े. आजतक डॉट इन के संपादक पाणिनि आनंद और इंडिया टुडे (हिंदी) के संपादक अंशुमान तिवारी ने जीएसटी से कारोबारियों के सामने खड़ी होने वाली चुनौतियों पर चर्चा की.