सस्ते भोजन के नाम पर गरीबों का मज़ाक उड़ाने वाले नेताओं से कांग्रेस ने किनारा कर लिया है. उसने कहा है कि राज बब्बर और राशिद मसूद ने जो कहा है ये उनकी निजी राय है. पार्टी के पल्ला झाड़ते ही राज बब्बर ने भी खेद जताकर किनारा कर लिया लेकिन राशिद मसूद अभी अड़े हुए हैं. बब्बर ने कहा था कि 12 रुपए का खाना आराम से मिलता है और मसूद ने भरपेट खाने की कीमत 5 रुपए ही बताई थी.