भगवान के दर से भक्त कभी खाली हाथ नहीं जाते तो भक्त भी भगवान को मालामाल करने में कोई कसर नहीं छोड़ते. , आप यकीन मानें या न मानें, लेकिन बालाजी के एक भक्त ने चढ़ावे में 16 करोड़ 65 लाख रुपयों का दान भगवान के चरणों में किया है. तिरुपति तिरुमला देवस्थानम में आकर अमेरिका में रहने वाले इस भक्त ने आस्था के रूप में दान की ये रकम भगवान के चरणों में पेश की.