सरकार और विपक्ष सोमवार को मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) और केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (सीवीसी) के नामों पर राजी हो गए. वरिष्ठ सूचना आयुक्त विजय शर्मा नए सीआईसी और पूर्व सीबीडीटी चीफ केवी चौधरी नए सीवीसी होंगे. ये पद पिछले 9 महीने से भी ज्यादा समय से खाली पड़े हैं जिसको लेकर सरकार को आलोचना भी झेलनी पड़ी थी.
names of cic cvc chiefs list sent for presidents assent