तीन महीने तक डॉक्टरों के चक्कर काटने के बाद भी अगर इलाज से इन्कार कर दिया जाए तो इसे क्या कहेंगे और अगर ऐसा देश के सबसे बडे अस्पताल एम्स में हो तो क्या जवाब होगा. हकीकत यही है. एक बच्चे को इलाज से इन्कार करने की रिपोर्ट देने में एम्स को तीन महीने क्यों लगे इसका जवाब मानवाधिकार आयोग ने भी मांगा है.