समय जैसे-जैसे बीत रहा है, देशभर के सैकड़ों परिवारों के दिलो दिमाग पर अनहोनी की दस्तक तेज हो रही है. ये वो परिवार हैं जिनके अपने उत्तराखंड में काम की तलाश में गए और इस प्राकृतिक आपदा की चपेट में आ गए. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के कई परिवारों पर एक साथ कुदरत का कहर टूटा है. इस जिले के 34 लोग रविवार को ग्लेशियर टूटने के बाद की तबाही के बाद से लापता हैं. इनमें से 4 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, लेकिन अभी तक उनका शव नहीं मिल पाया है. उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार और कश्मीर के कई मजदूरों का सैलाब के बाद से कोई खबर नहीं है. देखें रिपोर्ट.
Rescue operation at Tapovan tunnel is still going on, but with each passing minute worry of the family of trapped people is increasing. Several families of Lakhimpur Kheri in Uttar Pradesh lost their loved ones in the Chamoli disaster. 34 people of this district have been missing since the devastation occurred on Sunday. Apart from Uttar Pradesh, there is no news of many laborers of Bihar and Kashmir also. Watch report.