पिछले 48 घंटों से हो रही बारिश के कारण देहरादून में तबाही के मंजर नजर आ रहे हैं. भारी बारिश के कारण रानी पोखरी के नजदीक देहरादून-ऋषिकेश ब्रिज टूट गया. जिसके बाद कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं लगातार हो रही बारिश से मालदेवता-सहस्रधारा लिंक रोड कई मीटर तक नदी में समा गया. यह घटना खेरी गांव की है. यहां भारी बारिश की वजह से सड़क में कटाव हो गया और पूरा रास्ता पानी में बह गया. यहां दो गाड़ियों के भी बहने की सूचना है. उत्तराखंड में पहले ही मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था. विभाग ने कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया था. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
The Dehradun-Rishikesh bridge collapsed near Rani Pokhari village as heavy rains continued to lash parts of Uttarakhand on Friday. A few trucks and other vehicles were stranded as the bridge collapsed. Watch the video for more information.