उत्तराखंड पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है. 12 जिलों की 358 पंचायत सीटों में से अब तक 323 सीटों के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं. इन नतीजों में निर्दलीय उम्मीदवारों ने सभी को चौंका दिया है. निर्दलीय प्रत्याशी 117 सीटों पर जीत दर्ज कर सबसे आगे चल रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी 112 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि कांग्रेस 94 सीटों पर है.