scorecardresearch
 
Advertisement

'मुझे तो भगवान ने बचाया', मौत के मुंह से निकले लोगों ने बयां की कहानी

'मुझे तो भगवान ने बचाया', मौत के मुंह से निकले लोगों ने बयां की कहानी

उत्तराखंड के चमोली में हुई ग्लेशियर के टूटने के बाद कई लोगों को राहत और बचाव कार्य में लगे जवानों ने बचाने का काम किया. इस दौरान बचे हुए लोगों के चेहरे पर बच जाने की खुशी साफ दिखाई दे रही थी. कई लोगों ने बच जाने के उत्साह में बद्री विशाल के नारे से भी अपनी खुशी जाहिर की. वहीं सुरक्षित बचाई गई एक महिला कहती हैं कि उन्होंने बच जाने की उम्मीद ही छोड़ दी थी. वह कहती हैं कि मुझे नहीं पता, मैं कैसे बची मुझे तो भगवान ने बचाया है. मौत के मुंह निकल कर आने वालों से सुनें उनकी आपबीती.

After glacier broke out incident took place in Chamoli, many people were rescued. During this, joy of being saved on the faces of the survivors is clearly visible. A women who survived successfully in this disaster says that, I lost all her hope of surviving. I do not know how I survived, god has saved me. Watch video.

Advertisement
Advertisement