उत्तराखंड में हुई तबाही के बाद पूरा देश हौरान है. ऋषिगंगा प्रोजेक्ट हेड ने उस पूरे मंजर को अपनी आंखों से देखा है. उन्होंने बताया कि आखिर कैसे उनकी जान तो बच गई लेकिन, वह अपने दोस्तों की जान नहीं बचा पाए. उन्होंने कहा कि पानी के साथ मलबा इतनी तेजी से आया की वो अपने साथ सबकुछ बहा ले गया. उन्होंने कहा कि जैसे ही सैलाब आकर गया मैंने हमारे जितने आदमी थे उनका नंबर मिलाया लेकिन किसी का भी फोन नहीं लग रहा है. उनमें से एक साथी का फोन अभी भी लग रहा है लेकिन, अभी तक पता ही नहीं चल पाया है. साथ ही बताया कि उन्होंने तबाही के दौरान करीब 10-12 लोगों की जान भी बचाई. देखें वीडियो.