उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कोरोना से निपटने की तैयारियों की जानकारी ली और राज्य के लिए गाइडलाइंस भी जारी की. राज्य की स्वास्थ्य महानिदेशक शैलजा भट्ट ने बताया कि राज्य में हर तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हैं और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल भी शुरू कर दी गई है.