उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सोमवार देर रात एक भयंकर सड़क हादसे में छह लोगों की जान चली गई. इस हादसे में तीन लड़के और तीन लड़कियां शामिल थे, जबकि एक अन्य लड़के की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसा ओएनजीसी चौराहे के पास हुआ था, जहां सात लड़के और लड़कियां कार में घूम रहे थे. हादसे में कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई.