अंकिता हत्याकांड पर उत्तराखंड में उबाल है. अंकिता के घर श्रीनगर में गम है, तो गुस्सा भी है. लोग इंसाफ की मांग कर रहे हैं. नारे लगा रहे हैं. कई सवाल उठा रहे हैं. अंकिता का परिवार ने पूरी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने तक अंतिम संस्कार नहीं करने पर अड़ा है. शुरुआती रिपोर्ट परिवार खुश नहीं है. इस रिपोर्ट में डूबने से मौत बताया गया. देखें.
People of Uttarakhand and Srinagar are filled with rage and anger after the death of Ankita Bhandari by Pulkit Arya and 2 other boys. People are protesting on the roads and continuously asking for capital punishment for accused.