देहरादून से एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है. शनिवार को नेहरू कॉलोनी निवासी एक युवक साहिल खान को सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. साहिल पर आरोप है कि उसने फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए पहलगाम आतंकी हमले को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी और एक मंदिर को गिराने की धमकी भी दी थी. पहलगाम हमले में आतंकवादियों द्वारा 26 लोगों की हत्या कर दी गई थी, जिस पर साहिल की टिप्पणी को बेहद संवेदनशील माना गया.
पुलिस के मुताबिक, साहिल खान एक ऑटो चालक है और उसने हाल ही में सरकारी दून अस्पताल परिसर में बने एक ‘मजार’ के ध्वस्तीकरण से जुड़ी घटनाओं पर भी सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली थी. प्रशासन ने शुक्रवार रात पुलिस बल की मौजूदगी में दो जेसीबी मशीनों से इस अवैध मजार को गिराया था. अधिकारियों ने बताया कि मजार को अवैध निर्माण मानते हुए हटाया गया, जबकि उत्तराखंड वक्फ बोर्ड का दावा है कि यह मजार लगभग 100 साल पुरानी और वैध थी.
यह भी पढ़ें: देहरादून में DJ बंद कराने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, एक सिपाही घायल, सात गिरफ्तार
पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर मजार के ध्वस्तीकरण से जुड़े वीडियो प्रसारित कर रहे हैं, जो समाजिक सौहार्द बिगाड़ सकते हैं. ऐसे सभी मामलों पर पुलिस लगातार नजर बनाए हुए हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.
पुलिस ने साहिल खान के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. अधिकारी इस मामले को बेहद गंभीर मान रहे हैं क्योंकि इस तरह की पोस्ट से क्षेत्र में तनाव फैलने की आशंका बनी रहती है. प्रशासन और पुलिस ने जनता से अपील की है कि सोशल मीडिया पर कोई भी भड़काऊ या अफवाह फैलाने वाला कंटेंट साझा न करें, अन्यथा कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.