scorecardresearch
 

उत्तराखंड में अस्पताल, होटलों तक में हुआ योग अनिवार्य

अनादि काल से योग का केंद्र रही उत्तराखंड की धरती भले ही अभी तक योग को कैश न करा पाई हो, लेकिन अब सूबे की सरकार ने योग को पर्यटन के माध्यम से आर्थिकी से जोड़ने का फैसला किया है.

Advertisement
X
हरीश रावत
हरीश रावत

अनादि काल से योग का केंद्र रही उत्तराखंड की धरती भले ही अभी तक योग को कैश न करा पाई हो, लेकिन अब सूबे की सरकार ने योग को पर्यटन के माध्यम से आर्थिकी से जोड़ने का फैसला किया है.

स्कूल, कॉलेज की तो बात छोड़िए उत्तराखंड शायद देश का पहला ऐसा राज्य होगा जहां सरकार अस्पताल व होटलों तक में योग को अनिवार्य कर चुकी है. सरकार अगले साल लगने वाले अर्ध कुम्भ मेले के दौरान ऋषिकेश में योग महाकुम्भ का आयोजन कर योग को योग भूमि में पुनर्स्थापित करेगी.

हरीश रावत ने सोमवार को ये ऐलान करते हुए इस बात पर अफसोस जाहिर किया कि योग को अनादि काल से संजो कर रखने वाली देव भूमि से योग को छीनने की कोशिश की जा रही है.

उन्होंने साफ किया कि ऐसा किसी कीमत पर होने नहीं दिया जाएगा और शायद यही कारण रहा कि सूबे की सरकार ने स्कूल, कालेजों के साथ-साथ अस्पतालों और होटलों को भी अनिवार्य रूप से योग कराने के आदेश तत्काल जारी कर दिए.

Advertisement
Advertisement