scorecardresearch
 

त्रिवेंद्र बनेंगे उत्तराखंड के CM, पत्नी बोली-उनमें हर बात खास

RSS से जुड़े त्रिवेंद्र सिंह रावत उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री चुन लिए गए हैं. 18 मार्च को रावत और उनके मंत्री शपथ लेंगे . खबर है कि शपथ ग्रहण समारोह में प्रधांनमंत्री मोदी, अमित शाह और बीजेपी के दूसरे बड़े नेता मौजूद रहेंगे.

Advertisement
X
त्रिवेंद्र सिंह रावत
त्रिवेंद्र सिंह रावत

RSS से जुड़े त्रिवेंद्र सिंह रावत उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री चुन लिए गए हैं. 18 मार्च को रावत और उनके मंत्री शपथ लेंगे . खबर है कि शपथ ग्रहण समारोह में प्रधांनमंत्री मोदी, अमित शाह और बीजेपी के दूसरे बड़े नेता मौजूद रहेंगे.

इस बीच आजतक से बात करते हुए त्रिवेंद्र सिंह रावत की पत्नी सुनिता रावत ने कहा कि उन्हें उम्मीद तो नहीं थी लेकिन उनकी योग्यता को देखकर लगता था कि उन्हें एक दिन ये मुकाम जरूर मिलेगा.

सुनिता रावत ने कहा, 'उनके अंदर सबकुछ विशेष है और इसी वजह से आज वो यहां खड़े हैं. उनकी कोई विशेष चाहत नहीं है. दो बेटियां हैं, दोनों पढ़ रही हैं. समय उनके पास पहले से ही कम था. अब तो मुझे इसकी आदत हो गई है.

Advertisement
Advertisement