scorecardresearch
 

उत्तराखंड में तेन्दुए का आतंक, अब तक 3 लोग बने शिकार

डौली रेंज के जंगल मे तेन्दुआ महिला पर झपट गया और उन्हें 1 किलोमीटर दूर तक घसीटता हुआ ले गया. इससे महिला की मौत हो गई. नरभक्षी हो चुके इस तेन्दुए ने 2 महीने के भीतर तीन लोगों को मौत के घाट उतार दिया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

उत्तराखंड के लालकुंआ क्षेत्र के बिन्दुखत्ता के डौली रेंज में इन दिनों एक तेन्दुआ काल बनकर मंडरा रहा है. तेन्दुए ने बौड़खत्ता इलाके की एक महिला को अपना शि‍कारबनाया है. महिला लछिमा देवी अपनी साथी महिलाओं के साथ जंगल में घास काटने गई थी.

डौली रेंज के जंगल मे तेन्दुआ महिला पर झपट गया और उन्हें 1 किलोमीटर दूर तक घसीटता हुआ ले गया. इससे महिला की मौत हो गई. नरभक्षी हो चुके इस तेन्दुए ने 2 महीने के भीतर तीन लोगों को मौत के घाट उतार दिया है.

तेन्दुए के एक के बाद एक हमले के कारण जंगल से सटे गांवों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है. तेन्दुए के आतंक से दहशत में आए लोगों में जहां वन विभाग के  प्रतिदिन आक्रोश बढ़ता जा रहा है, तो वहीं स्थानीय पुलिस ने भी तेन्दुए के नरभक्षी होने की रिपोर्ट SSP को सौंप दी है.

Advertisement

वन विभाग अभी यह पता लगा रही है कि हमला कर लोगों को मौत के घाट उतारने वाला जानवर तेन्दुआ है या बाघ? जंगल से सटे ग्रामीण इलाकों में इस तेन्दुए की दहशत लगातार बढ़ रही है. हालांकि वन विभाग के अधिकारी लोगों को जंगल के किनारे जाने के लिए मना कर रहे हैं. बावजूद इसके लोग अपने मवेशियों के लिए चारा लेने जंगल की ओर जाते हैं और तेन्दुए या अन्य जानवरों का निवाला बन जाते हैं. तीसरी घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है क्योंकि जंगल से तेन्दुआ और जंगली जानवर पानी की तलाश में इस इलाके में आते रहते हैं जो की जंगल से लगता हुआ क्षेत्र है.

Advertisement
Advertisement