scorecardresearch
 

उत्तराखंड: हरीश रावत ने पूछा- बागी विधायकों के घरों की सुरक्षा क्यों कर रही है CISF?

रावत ने 9 बागी विधायकों के घर पर सीआईएसएफ की तैनाती पर सवाल उठाया. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, '9 बागी विधायकों के घर पर ऐसी कौन सी संपत्त‍ि रखी है, जिसकी रक्षा उत्त्तराखंड पुलिस नहीं कर पा रही है और सीआईएसएफ उनके घर की सुरक्षा कर रही है. उनके घरों में ऐसा क्या है? कुछ बोरे हैं या कुछ और?

Advertisement
X
हरीश रावत ने कहा- मुझे उम्मीद है कि न्याय मिलेगा
हरीश रावत ने कहा- मुझे उम्मीद है कि न्याय मिलेगा

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मंगलवार को देहरादून में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपनी पार्टी के बागी विधायकों और बीजेपी के ख‍िलाफ भड़ास निकाली.

रावत ने 9 बागी विधायकों के घर पर सीआईएसएफ की तैनाती पर सवाल उठाया. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, '9 बागी विधायकों के घर पर ऐसी कौन सी संपत्त‍ि रखी है, जिसकी रक्षा उत्त्तराखंड पुलिस नहीं कर पा रही है और सीआईएसएफ उनके घर की सुरक्षा कर रही है. उनके घरों में ऐसा क्या है? कुछ बोरे हैं या कुछ और?

केंद्र से पूछी संसद सत्र स्थगित करने की वजह
हरीश रावत ने यह भी कहा कि मुझे उम्मीद है कि न्याय मिलेगा, लेकिन समय निकलता जा रहा है. रावत ने संसद का सत्र स्थगित करने को लेकर भी केंद्र पर वार किया. उन्होंने पूछा कि केंद्र सरकार ने संसद का सत्र स्थगित करने का क्या कारण रहा। इसके पीछे केंद्र सरकार की मंशा क्या है?

Advertisement

बहुगुणा ने हरीश रावत को भेजा मानहानि का नोटिस
इससे पहले सोमवार को कांग्रेस की बगावत के सूत्रधार पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने हरीश रावत को मानहानि का नोटिस भेजा. बहुगुणा ने रावत पर गलतबयानी कर छवि खराब करने का आरोप लगाते हुए तीन दिन के भीतर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को कहा है. ऐसा न करने पर रावत के खिलाफ मानहानि का केस दायर करने की चेतावनी दी गई है.

Advertisement
Advertisement