scorecardresearch
 

उत्तराखंड: जंगली हाथी ने मचाया तांडव, मधुमक्खी पालन की पेटियां तोड़कर खाया शहद

लकड़ी तस्कर लगातार जंगल से लकड़ी काट रहे हैं जिसकी वजह से जंगली जानवरों को भोजन के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यही कारण है कि जंगली जानवर भोजन की तलाश में आबादी क्षेत्र की ओर बढ़ रहे हैं.

Advertisement
X
जंगली हाथी ने मचाया तांडव, मधुमक्खी पालन की पेटियों को तोड़कर खाया शहद (प्रतीकात्मक फोटो)
जंगली हाथी ने मचाया तांडव, मधुमक्खी पालन की पेटियों को तोड़कर खाया शहद (प्रतीकात्मक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बाजपुर के ग्राम चनकपुर में वन विभाग की चौकी के समीप का मामला
  • भोजन की तलाश में जंगल से भटक कर पहुंचा हाथी

उत्तराखंड में उधम सिंह नगर बाजपुर के ग्राम चनकपुर में वन विभाग की चौकी के समीप हाथी का तांडव देखने को मिला. जहां भोजन की तलाश में जंगल से भटककर एक हाथी आबादी क्षेत्र में पहुंच गया. जहां मधुमक्खी पालन करने के लिए किसान की पेटियों को हाथी ने तोड़ दिया और जमकर शहद खाया. इसके बाद लोगों के शोर मचाने पर हाथी जंगल में भाग गया. 

बता दें कि लकड़ी तस्कर लगातार जंगल से लकड़ी काट रहे हैं जिसकी वजह से जंगली जानवरों को भोजन के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यही कारण है कि जंगली जानवर भोजन की तलाश में आबादी क्षेत्र की ओर बढ़ रहे हैं.

ऐसा ही एक नजारा बाजपुर के ग्राम चनकपुर में वन विभाग की चौकी के समीप देखने को मिला. जहां भोजन की तलाश में जंगल से भटक कर एक हाथी गांव में पहुंच गया. वहीं, किसान ने मधुमक्खी पालन के लिए पेटियां लगाई थीं जिनकों हाथी ने तोड़ दिया और हाथी ने जमकर शहद खाया. 

वहीं, तोड़फोड़ की आवाज सुनते ही ग्रामीण एकत्र हो गए. जहां ग्रामीणों ने शोर मचाकर हाथी को जंगल में भगा दिया. इसमें किसान का हजारों रुपये का नुकसान हुआ है. आए दिन गांव में हाथी के आने से लोगों के सामने खतरा बना रहता है. इस दौरान उन्होंने वन विभाग से लोगों को जंगली जानवर से सुरक्षित रखने की अपील की है. वहीं, वन विभाग के अधिकारियों ने कुछ भी कहने से मना कर दिया है.

Advertisement

इसे भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement