लगातार सात दिन सात रात पढ़ाकर नया इतिहास रचने वाले एक निजी विश्वविद्यालय के शिक्षक अरविंद मिश्रा की उपलब्धि को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने दर्ज कर लिया है.
ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय की प्रेस नोट के अनुसार मैकेनिकल इंजीनियरिंग के शिक्षक मिश्रा को इस बात की जानकारी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने ई मेल के जरिए दी.
मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले मिश्रा ने पिछले महीने लगातार 139 घंटे 42 मिनट 56 सेकेंड पढ़ाकर पोलैंड के इरोल मुझावाजी का 120 घंटे लगातार पढ़ाने का रिकॉर्ड तोड़ा था.
मिश्रा की इस शानदार उपलब्धि के लिये विश्वविद्यालय ने उन्हें एक लाख रुपये और वक्त से पहले पदोन्नति देकर सम्मानित किया है.