scorecardresearch
 

‘मुर्दों की बस्ती’ में तब्दील हुआ केदारनाथ

केदारनाथ में हुई अभूतपूर्व बारिश ने इलाके को ‘मुर्दो की बस्ती’ में तब्दील कर दिया है. यहां हर तरफ शव बिखरे हुए हैं.

Advertisement
X
केदारनाथ मंदिर
12
केदारनाथ मंदिर

केदारनाथ में हुई अभूतपूर्व बारिश ने इलाके को ‘मुर्दो की बस्ती’ में तब्दील कर दिया है. यहां हर तरफ शव बिखरे हुए हैं.

यहां पहाड़ से भारी वेग के साथ बहता हुआ बारिश का पानी अपने साथ टूटी चट्टानों के टुकड़े और गाद लेकर केदारनाथ मंदिर परिसर में घुस गया था और उसने अपनी राह में आने वाली सभी चीजों को तहस-नहस कर दिया.

हालांकि मंदिर का बाहरी ढांचा सही दिख रहा है.

इस त्रासदी में हुए व्यापक नुकसान के बीच मोबाइल फोन टावर ठीकठाक बच गये लेकिन बिजली नहीं होने के कारण लोग अपने परिवारों से संपर्क नहीं कर पा रहे थे क्योंकि उनके फोन की बैटरी खत्म हो चुकी थी.

उत्तराखंड सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि केदारनाथ से 123 शव बरामद किए गए हैं. हर तरह बिखरे शवों की गिनती के लिए शनिवार को विशेषज्ञों का एक दल गया था.

मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने कहा कि केदारनाथ से अब सभी श्रद्धालुओं को निकाला जा चुका है.

Advertisement
Advertisement