उत्तराखंड के जंगलों के 1900 हैक्टेयर में फैली भीषण और बेकाबू होती आग पर काबू पाने के लिए वायुसेना के हेलीकॉप्टर से पानी बरसाया जा रहा है. सरकार ने शनिवार को ये फैसला लिया था, जिसके बाद रविवार सुबह वायुसेना का एमआई-17 चॉपर मौके पर पहुंच चुका है. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस बीच हालात की समीक्षा की है.
WATCH: IAF's Mi-17 v5 lifts water from Bhimtal (Nainital) & sprays it over areas affected by #UttarakhandForestFirehttps://t.co/cZVI0O9ts1
— ANI (@ANI_news) May 1, 2016
आग के बेकाबू हालात पर गृह मंत्री ने उत्तराखंड के गृह सचिव के साथ बैठक की है. इसमें उन्होंने आग बुझाने को लेकर कुछ जरूरी निर्देश भी दिए हैं. सिंह के इसके साथ ही मंत्रालय के अधिकारियों ने आग बुझाने को लेकर चल रहे अभियान पर हर पल नजर बनाए रखने को कहा है.
IAF in action over Uttarakhand helping local authorities in controlling forest fires (Source: MoD) pic.twitter.com/usHleZl4xR
— ANI (@ANI_news) May 1, 2016
16 राज्यों में अलर्ट जारी
पर्यावरण मंत्रालय के विशेष सचिव और डीजी (वन) एसएस नेगी ने बताया कि देश के 14 राज्यों को 30 जून तक आग लगने जैसी घटना के बाबत अलर्ट भेजा गया है. यह एक प्री-अलर्ट है और सबको एहतियात बरतने के लिए कहा गया है.
Pre-fire alert to be given till June 30th in 16 states including Uttarakhand: SS Negi #UttarakhandForestfire pic.twitter.com/U0c6Bup4Rh
— ANI (@ANI_news) May 1, 2016
IAF's chopper MI-17 takes off from Nainital, will drop water in areas affected by Uttarakhand forest fire. pic.twitter.com/inWkGT5tfe
— ANI (@ANI_news) May 1, 2016
चॉपर के साथ वायुसेना का 11 सदस्यीय दल आसमान से कृत्रिम बारिश के काम में लग गया है. श्रीनगर के एसडीएम रजा अब्बास ने बताया कि ये चॉपर पास की झील से पानी लेकर प्रभावित इलाकों में इसकी बौछार करेंगे.
These choppers will lift water from lake & will use it to douse flames in affected areas: Raza Abbas (SDM, Srinagar) pic.twitter.com/gSt45wkfHH
— ANI (@ANI_news) May 1, 2016
Srinagar, Garhwal: IAF's 11-member team begins fire fighting operations to douse #UttarakhandForestFire today pic.twitter.com/R9pU1g6007
— ANI (@ANI_news) May 1, 2016
इस बीच जंगलों में आग की कुछ ताजा तस्वीरें भी सामने आई हैं. हालात की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सेना के बाद अब वायु सेना भी मदद को पहुंच गई है. पेड़-पौधों और पशु-पक्षियों के बाद अब जंगलों के निकट बसे 500 गांवों पर खतरा बढ़ गया है.
WATCH: Latest visuals of #Uttarakhand fire, 5 districts affected as fire spreads across 1900 hectares of forest areahttps://t.co/cn7kviBKr6
— ANI (@ANI_news) May 1, 2016
Srinagar, Garhwal: IAF's 11-member team begins fire fighting operations to douse #UttarakhandForestFire today pic.twitter.com/NCIUkjObM9
— ANI (@ANI_news) May 1, 2016
केंद्र सरकार ने दिया मदद का भरोसा
एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सेना के जवान हेलीकॉप्टर से पानी गिराने का काम करेंगे. मामले पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी उत्तराखंड के राज्यपाल केके पॉल से बातचीत करके जंगलों में लगी आग की जानकारी ली और हरसंभव मदद का भरोसा दिया है.
NDRF-SDRF तैनात
राज भवन के अधिकारियों ने बताया कि एनडीआरएफ की तीन और एसडीआरएफ की एक कंपनी को राज्य के विभिन्न हिस्सों में आग बुझाने के लिए भेजा गया है. इसके अलावा दो आईएएफ चॉपर नैनीताल और पौड़ी जिलों में भेज दिए गए हैं, जो आग से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.
सबसे ज्यादा प्रभावित हैं ये इलाके
उत्तराखंड के करीब 13 जिलों में फैल चुकी ये आग अब हाईवे तक पहुंचने लगी है. इसमें अब तक 6 लोगों की जान जा चुकी है. पिछले 88 दिनों से लगी ये आग करीब 13 जिले को अपनी चपेट में ले चुकी है. चमोली, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और नैनीताल जैसे जिले आग से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. इनमें कई गांव भी प्रभावित हो गए हैं.