scorecardresearch
 

कोरोना संक्रमित उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत दिल्ली AIIMS में भर्ती

इससे पहले होम आइसोलेशन में रह रहे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रावत को रविवार शाम दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. उनके चिकित्सक बिष्ट का कहना है कि मुख्यमंत्री ठीक हैं. डॉक्टर बिष्ट के मुताबिक रविवार रात से उनका बुखार भी उतर गया है, लेकिन उनके फेफड़ों में हल्का संक्रमण है.

Advertisement
X
कोरोना पॉजिटिव हैं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री (फाइल फोटो)
कोरोना पॉजिटिव हैं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उत्तराखंड CM त्रिवेंद्र सिंह रावत एम्स में भर्ती
  • रावत के फेफड़ों में हल्का इंफेक्शन पाया गया है
  • रावत कुछ दिन पहले हुए थे कोरोना पॉजिटिव

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की तबीयत बिगड़ने पर सोमवार को उन्हें दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया है. उनके लंग्स में इंफेक्शन बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक सीएम रावत को सोमवार सुबह हेलीकॉप्टर से दिल्ला लाया गया था. यहां बता दें कि कुछ दिनों पहले ही सीएम रावत कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.

देहरादून में एक अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि उनके फेफड़ों में मामूली संक्रमण होने के बाद उन्हें सुबह हेलीकॉप्टर में दिल्ली ले जाया गया था. एम्स में सीएम रावत ने कुछ महत्वपूर्ण परीक्षण कराए हैं. अधिकारी ने यह भी बताया कि रावत के फिजिशियन एनएस बिष्ट भी उनके साथ दिल्ली गए हैं.

इससे पहले होम आइसोलेशन में रह रहे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रावत को रविवार शाम दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. उनके चिकित्सक बिष्ट का कहना है कि मुख्यमंत्री ठीक हैं. डॉक्टर बिष्ट के मुताबिक रविवार रात से उनका बुखार भी उतर गया है, लेकिन उनके फेफड़ों में हल्का संक्रमण है.

बताया जा रहा है कि शनिवार से उन्हें हल्का बुखार था. 18 दिसंबर को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद से वो होम आइसोलेशन में थे. बाद में उनकी पत्नी और बेटी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई. 

Advertisement

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट कर खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना साझा की थी. सीएम ने ट्वीट किया था, ‘आज मैंने कोरोना टेस्ट कराया था. रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है. कोई लक्षण भी नहीं हैं. डॉक्टरों की सलाह पर मैं होम आइसोलेशन में रहूंगा. मेरा सभी से अनुरोध है कि जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर जांच करवाएं.

 

Advertisement
Advertisement