उत्तराखंड में बाढ़ प्रभावित एक ग्रामीण के कंधे पर बैठकर बारिश और बाढ़ की रिपोर्टिंग करने वाले एक टीवी चैनल के पत्रकार को चैनल ने बर्खास्त कर दिया.
न्यूज़ एक्सप्रेस चैनल के प्रमुख निशांत चतुर्वेदी ने कहा, 'हमने उसे सोमवार को बर्खास्त कर दिया था. हम इस तरह की करतूतों की वकालत नहीं कर सकते. हमने इस तरह के दृश्य को टीवी पर भी नहीं दिखाया.'
नारायण परगाईं उत्तराखंड से बाढ़ की रिपोर्टिंग कर रहा था. इस वीडियो के इंटरनेट पर वायरल होने के बाद उस पर कार्रवाई की गई. वीडियो में पत्रकार बाढ़ के घुटने तक पानी में खड़े एक ग्रामीण के कंधे पर बैठकर रिपोर्टिंग करते नजर आ रहा था.