scorecardresearch
 

उत्तराखंड: चारधाम यात्रा के विरोध में तीर्थ पुरोहित, सता रहा कोरोना का डर

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 8 जून से शुरू करने के फैसले का पंडा समाज और तीर्थ पुरोहित विरोध कर रहे हैं. पुजारी वर्ग के लोगों का कहना है कि अगर यात्रा शुरू की गई तो कोरोना फैल सकता है.

Advertisement
X
चारधाम यात्रा शुरू करने की तैयारी में सरकार (फोटो-PTI)
चारधाम यात्रा शुरू करने की तैयारी में सरकार (फोटो-PTI)

  • 8 जून से चारधाम यात्रा की शुरुआत की तैयारी
  • धार्मिक पुरोहित यात्रा शुरू करने पर सहमत नहीं

लॉकडाउन 5.0 में धार्मिक स्थलों को खोलने की इजाजत केंद्र ने दे दी है. उत्तराखंड सरकार 8 जून से सीमित संख्या में चारधाम यात्रा को शुरू करने के लिए तैयार है. सरकार के इस फैसले के खिलाफ पंडा समाज और तीर्थ पुरोहित विरोध में उतर आए हैं.

धार्मिक संगठन से जुड़े लोगों का कहना है कि अगर चारधाम यात्रा शुरू हुई तो संक्रमण फैल सकता है. कोरोना से अभी बचने की जरूरत है. तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि कोरोना संक्रमण कम हो तो ऐसी यात्राओं की शुरुआत की जाए.

अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक धार्मिक यात्रा में बेहद कम लोग मौजूद रहेंगे. यह भी कहा जा रहा है कि केवल राज्य के लोगों को ही यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी.

Advertisement

उत्तराखंडः 8 जून से शुरू होगी चारधाम यात्रा, सीमित श्रद्धालुओं को मिलेगी अनुमति

दूसरे राज्यों से बसों के संचालन की अनुमति मिलने के बाद ही चारधाम यात्रा को दूसरे राज्यों के पर्यटकों और तीर्थयात्रियों के लिए खोला जाएगा. कोरोना संकट के चलते उत्तराखंड के गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ के कपाट तो खोल दिए गए हैं लेकिन यात्रियों के लिए चारोधाम के रास्ते फिलहाल बंद हैं.

उत्तराखंड में कोरोना से 7 मरीजों की मौत

उत्तराखंड में भी कोरोना वायरस का संक्रमण जारी है. ऐसे में अगर दूसरे राज्यों से भी श्रद्धालुओं को आने दिया जाएगा तो संक्रमितों की संख्या बढ़ सकती है.

ये भी पढ़ें- भगवान बद्रीनाथ धाम के कपाट खुले, कोरोना संकट के चलते नहीं पहुंच रहे श्रद्धालु

उत्तराखंड में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 784 है. कोरोना से अब तक 252 लोग ठीक हो गए हैं. उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. 7 लोगों की मौत हो गई है. राज्य में अब तक कुल 1,043 लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके हैं.

Advertisement
Advertisement