
देहरादून के उत्तरकाशी में आज (15 अगस्त) एक रोडवेज बस सड़क से उतरकर पेड़ पर अटक गई. बस को नीचे गिरता देख सवारियों में चीख-पुकार मच गई. घटना के वक्त बस में 21 सावरियां थी. गनीमत रही बस खाई में नहीं गिरी और बड़ा हादसा टल गया. सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया.
जानकारी के मुताबिक, घटना सुवाखोली-मोरिया रोड पर सुबह करीब साढ़े 5 बजे हुई, जब रोडवेज बस देहरादून से उत्तरकाशी के लिए जा रही थी. रास्ते में वह सड़क से उतरकर पेड़ से टकरा गई. लेकिन चमत्कारिक रूप से बस उसी पेड़ के सहारे लटकी रही और नीचे गिरने से बच गई.

गनीमत रही कि बस पेड़ पर ही अटक गई और खाई में नहीं गिरी. मंजर देख उस वक्त सवारियों में दहशत फैल गई थी. लोग चीखने-चिल्लाने लगे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के भी होश फाख्ता हो गए थे. सूचना मिलते ही पुलिस के साथ एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई और बड़ी सावधानी से यात्रियों को बस से निकाला. बाद में उन्हें दूसरे वाहनों से उत्तरकाशी भेजा गया.

सोशल मीडिया पर जो फोटोज सामने आई हैं उनमें देखा जा सकता है कि कैसे बस पेड़ के सहारे टिकी है. थोड़ी सी गलती पर बस खाई में गिर सकती थी. बस का अगला हिस्सा नीचे की ओर खाई की तरफ झुका हुआ था, जबकि पिछला हिस्सा सड़क से उतरकर चुका था. आसपास काफी पेड़ नजर आ रहे हैं. हालांकि, बचाव दल ने सभी को रेस्क्यू कर लिया.
गौरतलब है कि पहाड़ों पर भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में हालात काफी खराब हो चले हैं. कई सड़कें, पुल आदि पानी में बह गए हैं.