scorecardresearch
 

बाबा केदार के दर्शन करने वालों की संख्या 10 लाख पार, मंदिर की आरती में उमड़ रहे भक्त, Video

पवित्र केदारनाथ धाम में इस साल आस्था का अभूतपूर्व सैलाब उमड़ पड़ा है. 2 मई को कपाट खुलने के बाद से अब तक 10 लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. कठिन पर्वतीय रास्तों, मौसम की चुनौतियों और लंबी यात्रा के बावजूद भक्त काफी संख्या में पहुंच रहे हैं. मंदिर परिसर हर शाम हजारों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में आरती से गूंज रहा है.

Advertisement
X
केदारनाथ धाम में उमड़ रहा भक्तों का सैलाब. (Screengrab)
केदारनाथ धाम में उमड़ रहा भक्तों का सैलाब. (Screengrab)

पवित्र केदारनाथ धाम में इन दिनों श्रद्धालुओं का अभूतपूर्व जनसैलाब उमड़ रहा है. चारधाम यात्रा की शुरुआत के बाद से अब तक 10 लाख से अधिक भक्त बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु कठिन पहाड़ी रास्तों को पार कर बाबा के चरणों में पहुंच रहे हैं. धाम में शाम की आरती के दौरान हजारों श्रद्धालु एक साथ शामिल हो रहे हैं, जिससे मंदिर परिसर दिव्यता और भक्ति से गूंज उठता है. हर तरफ हर-हर महादेव के जयकारों की गूंज सुनाई दे रही है.

इस बार यात्रा की विशेष बात यह रही कि दर्शन व्यवस्था को अधिक सुगम और व्यवस्थित बनाने के लिए प्रशासन ने टोकन सिस्टम लागू किया है, जिससे श्रद्धालुओं को कम समय में दर्शन का लाभ मिल रहा है. बाबा केदार के कपाट 2 मई को आम भक्तों के लिए खोले गए थे और तब से लेकर अब तक रिकॉर्ड संख्या में दर्शन हो चुके हैं.

यहां देखें Video

मौसम की कठिनाइयों और ऊंचाई की चुनौती के बावजूद केदारनाथ में सबसे ज्यादा भीड़ हो रही है. प्रशासन की ओर से पैदल मार्ग, टेंट, स्वास्थ्य और सुरक्षा से जुड़ी सुविधाओं को बेहतर बनाया गया है, ताकि हर श्रद्धालु को यात्रा के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो.

यह भी पढ़ें: चारधाम यात्रा में अब तक 22 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे, 83 की मौत, केदारनाथ में सबसे ज्यादा भीड़

Advertisement

2 मई को कपाट खुलने के बाद से अब तक 10 लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. तमाम दुश्वारियों और विषम मौसम के बावजूद भी भक्तों की आस्था में कोई कमी नहीं दिख रही. हर दिन हजारों की संख्या में यात्री केदारनाथ की कठिन चढ़ाई पार कर मंदिर पहुंच रहे हैं. सांयकालीन आरती में भक्त शामिल हो रहे हैं. गर्भगृह तक पहुंचने में लगने वाला समय काफी कम हुआ है और दर्शन व्यवस्थित हो रहे हैं.

मंदिर दिन-रात खुला है, ताकि कोई भी भक्त बाबा के दर्शन से वंचित न रहे. जिला प्रशासन की ओर से पैदल मार्ग, टेंट, स्वास्थ्य सेवाएं, जलापूर्ति और सफाई की व्यवस्था को मजबूत किया गया है, जिससे तीर्थयात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो. आंकड़ों के अनुसार, इस बार की केदारनाथ यात्रा न सिर्फ चारधाम यात्रा की तुलना में सबसे बड़ी साबित हो रही है, बल्कि यह अब तक की सबसे रिकॉर्ड ब्रेकिंग यात्रा बन चुकी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement