केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री श्रीपद नाइक ने कहा है कि सरकार एचआईवी-एड्स के इलाज के बाबत योग गुरू रामदेव के कथित दावे की क्लीनिकल जांच कराएगी.
नाइक ने संवाददाताओं से कहा, 'हम उनसे ब्योरा लेंगे. हमें इसकी क्लीनिकल जांच करानी होगी.' केंद्रीय मंत्री से पूछा गया था कि क्या उनका मंत्रालय योग गुरू के इस दावे की जांच करेगा कि वह कैंसर और एड्स जैसी बीमारियों का इलाज कर सकते हैं.
पिछले दिनों रामदेव ने यह कहकर विवाद पैदा कर दिया था कि वह योग और प्राणायाम के जरिए कैंसर और एड्स जैसी बीमारियों का इलाज कर सकते हैं.
-इनपुट भाषा