राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना अभिमन्यु से की है. मोदी सरकार के परफॉरमेंस की समीक्षा करते हुए मोहन भागवत ने कहा, 'केंद्र में सरकार भले ही बदल गई हो, लेकिन मशीनरी अभी भी जस की तस है.'
आरएसएस प्रमुख हरिद्वार में साधुओं की एक सभा को संबोधित कर रहे थे. सूत्रों के मुताबिक भागवत ने इस सभा में प्रधानमंत्री मोदी की तुलना अभिमन्यु से करते हुए कहा, 'हमारे अभिमन्यु चक्रव्यूह को पार करेंगे.' इस आशय की खबर अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस ने प्रकाशित की है.
पूर्व गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद के परमार्थ आश्रम में 50 साधुओं की भीड़ को संबोधित करते हुए भागवत ने कहा , 'सत्ता अब स्वयंसेवकों के हाथ में है, जो अच्छा कार्य करना चाहते हैं.'
भागवत ने कहा, 'उनके मन में करने की इच्छा है, देखना है कितना कर पाते हैं.' उन्होंने आगे कहा, 'हमें पूरा विश्वास है कि वो हमारी, देश की और संत समाज की आशाओं पर खरा उतरेंगे.'
इस सभा में किसी ने भी राम मंदिर के निर्माण का मुद्दा नहीं उठाया. हालांकि मंदिर आंदोलन से जुड़े कई सारे संत सभा में मौजूद थे.