scorecardresearch
 

राजनीति का मोह छोड़ नहीं पा रहे एनडी तिवारी, बनाया सियासी मंच

पार्टी की उपेक्षा से आहत होने के बाद भी कांग्रेसी नेता एनडी तिवारी सक्रिय राजनीति का मोह छोड़ नहीं पा रहे हैं. राजनीति में सक्रिय बने रहने के लिए ही उनके समर्थकों ने नारायण दत्त तिवारी विचार मंच का गठन किया है.

Advertisement
X
Narayan dutt tiwari
Narayan dutt tiwari

पार्टी की उपेक्षा से आहत होने के बाद भी कांग्रेसी नेता एनडी तिवारी सक्रिय राजनीति का मोह छोड़ नहीं पा रहे हैं. राजनीति में सक्रिय बने रहने के लिए ही उनके समर्थकों ने नारायण दत्त तिवारी विचार मंच का गठन किया है.

एनडी तिवारी ने शुक्रवार को अपने पुत्र रोहित शेखर तिवारी को मंच का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया है. पुत्र को राजनीतिक विरासत सौंपने के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने स्वीकार किया कि उनका यह मंच राजनीतिक और गैर राजनीति का मिश्रण होगा.

मंच से जुड़े नेताओं का कहना है कि यदि कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया, तो एनडी तिवारी इसी मंच के जरिए चुनाव मैदान में उतरेंगे. हालांकि, रोहित शेखर ने पूरी उम्मीद जताई कि कांग्रेस नैनीताल से उनके पिता को टिकट देगी.

चर्चा यह भी है कि एनडी तिवारी सपा से भी नैनीताल के लिए टिकट मांग चुके हैं. रोहित शेखर अपने पिता को सोलहवीं लोकसभा की अगली पंक्ति में पितामह की भूमिका में बैठे देखना चाहते है.

Advertisement
Advertisement