scorecardresearch
 

हार के बाद क्या होगा केशव प्रसाद मौर्य और पुष्कर धामी का भविष्य? बीजेपी दिखाएगी बाहर का रास्ता!

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बेशक बीजेपी को बंपर जीत मिली हो, लेकिन डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को अपने गृह जनपद में हार का मुंह देखना पड़ा है. यही हाल उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी का हुआ है.

Advertisement
X
पुष्कर सिंह धामी और केशव प्रसाद मौर्य
पुष्कर सिंह धामी और केशव प्रसाद मौर्य
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीजेपी का ओबीसी चेहरा हैं केशव प्रसाद मौर्य
  • अपने गृह जनपद में हार गए हैं केशव प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को दो तिहाई बहुमत मिला है, लेकिन डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य हार गए. ठीक इसी तरह उत्तरखंड में भी बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिली लेकिन सीएम का चेहरा यानी पुष्कर धामी चुनाव हार गए, अब सवाल हैं कि UP में केशव प्रसाद मौर्य का सियासी भविष्य क्या हैं, उन्हें योगी की टीम में जगह मिलेगी या फिर संगठन में भेजा जाएगा, वही उत्तराखंड को लेकर  यही सवाल हैं कि क्या चुनाव हारने के बाद भी धामी पर बीजेपी दांव लगाएगी

संघ की पृष्ठभूमि से आने वाले केशव प्रसाद मौर्य विश्व हिंदू परिषद से भी लंबे अर्से तक जुड़ रहे हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि केशव प्रसाद मौर्य के प्रदेश अध्यक्ष रहने के दौरान 2017 में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला था. उनका नाम सीएम की रेस में था, हालांकि बाद में पार्टी ने योगी आदित्यनाथ के नाम पर मुहर लगाई थी.

क्या जाएगा केशव प्रसाद मौर्य के पक्ष में
1-बीजेपी का ओबीसी चेहरा
2-कार्यकताओं में अच्छी पकड़
3-टॉप लीडरशिप की पंसद
4-बीजेपी का गढ़ा हुआ चेहरा
5-2017 में BJP अध्यक्ष

क्या जाएगा केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ

1-गृह जनपद से चुनाव हारना
2-योगी के साथ अच्छी केमेस्ट्री नहीं होना
3-खुद को सीएम का दावेदार मानना
4-नाराज विधायकों का पक्ष में लेना
5-हारे उम्मीदवारों को सरकार से बाहर रखना

दिल्ली बुलाए जाएंगे केशव प्रसाद मौर्य
बीजेपी को जीतने के लिए केशव प्रसाद मौर्य ने कोई कसर नहीं छोड़ी. यही वजह है कि बीजेपी के अंदर और बाहर उन्हें पसंद करने वालों को कोई कमी नहीं. BJP के एक गुट का मानना है कि डिप्टी सीएम को दोबारा सरकार में वही जिम्मेदारी दी जा सकती है जबकि जबकि तमाम दूसरे नेताओं की मानें तो 2024 के मद्देनजर पार्टी उन्हें दिल्ली बुला सकती है और संगठन में कोई बड़ा पद दिया जा सकता है.

Advertisement

हार के बाद क्या होगा पुष्कर सिंह धामी का भविष्य?
वहीं, बात अगर उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी की करें तो उनके भविष्य को लेकर भी बयानबाजी जारी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड में बीजेपी विधायकों ने लॉबिंग शुरू कर दी है. कई विधायक समेत सांसद मुख्यमंत्री की रेस में शामिल होने की बात कह रहे हैं. बड़ी बात यह है कि कि धामी के हारने के बाद करीब आधा दर्जन विधायकों ने उनके लिए सीट छोड़ने की पेशकश की हैं. हालांकि इस पर आखिरी फैसला पार्टी आलाकमान को लेना होगा. अब देखना ये होगा कि टॉप लीडरशिप धामी पर भरोसा जताती है या कोई नया चेहरा चुनती है.

आज तक ब्यूरो

 

Advertisement
Advertisement