scorecardresearch
 

बढ़ सकती है हरीश रावत की मुश्किल, स्टिंग ऑपरेशन पर हाई कोर्ट में याचिका दायर

एक याचिका में हाई कोर्ट से हरीश रावत के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है.

Advertisement
X

उत्तराखंड में हरीश रावत के स्टिंग रावत के स्टिंग ऑपरेशन को लेकर हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है. याचिकाकर्ता ने अपील की है कि रावत के खिलाफ आपराधिक केस होना चाहिए.

दिल्ली में रहने वाले 41 वर्षीय याचिकाकर्ता मनन शर्मा ने कोर्ट से कहा कि मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया जाना चाहिए. उन्होंने याचिका में यूनियन ऑफ इंडिया, उत्तराखंड राज्य , प्रमुख सचिव गृह, राज्य के डीजीपी., हरीश रावत और सीबीआई को पार्टी बनाया है.

उन्होंने कोर्ट से हरीश रावत के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. चीफ जस्टिल की बेंच में मामले की सुनवाई शुक्रवार को होगी.

Advertisement
Advertisement