scorecardresearch
 

ITC ने कहा पूरी तरह सुरक्षि‍त है Yippee नूडल्स

मैगी के बाद अब Yippee की जांच के कठघरे में आ गई है. उत्तराखंड में मैगी पर 90 दिन का प्रतिबंध लगा है. उत्तराखंड की फूड एंड सिक्योरिटी अथॉरिटी ने अब आईटीसी के प्रोडेक्ट Yippee में न्यूट्रीशन की मात्रा को लेकर कंपनी को नोटिस देकर जवाब मांगा है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

मैगी के बाद Yippee नूडल्स पर मंडराए खतरे के बाबत इसे बनाने वाली कंपनी ITC ने अपने प्रोडक्ट को पूरी तरह सुरक्षि‍त बताया है. उत्तराखंड की फूड एंड सिक्योरिटी अथॉरिटी ने आईटीसी के प्रोडक्ट Yippee में न्यूट्रीशन की मात्रा को लेकर कंपनी को नोटिस देकर जवाब मांगा था.

एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक, कंपनी से फूड सिक्योरिटी ऑफिसर ने 15 दिनों के भीतर जवाब मांगा है. ये नोटिस शुक्रवार को जारी किया गया. जबकि कंपनी ने बयान जारी करते हुए कहा कि उसने नूडल्स पूरी तरह सुरक्षि‍त हैं और सभी तरह के परीक्षण और जांच में इसे सेफ पाया गया है.

कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि वह उपभोक्ताओं स्थास्थ्य को लेकर पूरी तरह सर्तक है और उसके किसी भी प्रोडक्ट में हर जरूरी जांच और परीक्षण का खयाल रखा जाता है. हर प्रोडक्ट की नियमित जांच होती है और पूरी तरह सुरक्षि‍त पाए जाने पर ही उसे बाजार में उतारा जाता है.

इससे पहले फूड सिक्योरिटी ऑफिसर दिलीप जैन ने कहा था, 'आईटीसी को नोटिस भेजकर हमने Yippee में न्यूट्रीशन की सही मात्रा बताने के लिए कहा है. जैन ने बताया कि कंपनी से कई फ्लेवर के इस प्रोडेक्ट के शाकाहारी सर्टिफिकेट के बारे में भी सवाल किया गया है.

Advertisement
Advertisement