उत्तराखंड के चमोली जिले से मंगलवार को दो कैदियों के जेल से फरार होने की खबर सामने आई. जानकारी के मुताबिक मंगलवार को जिला जेल से दो कैदी उस समय फरार हो गए जब सफाई करने के लिए जेल खोली गई और कैदियों को बाहर लाया गया.
बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नंदप्रयाग के पास पुरसाड़ी स्थित जिला कारागार से दो कैदी फरार हुए हैं. उनमें से एक नवीन चंद्र आजीवन कारावास की सजा काट रहा था. जबकि दूसरे फरार कैदी की पहचान दीपक राणा के रूप में हुई है.
पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक कैदियों के फरार होने से जेल परिसर में मची अफरातफरी के बीच चमोली पुलिस ने जिले की सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है. सूचना मिलते ही जिले के पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान ने जेल परिसर का निरीक्षण किया और सभी पुलिस थानों को फरार कैदियों को खोजने के निर्देश दिए.
उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी लेने के लिए वे स्वयं जेल परिसर गए थे और जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है. जेलर प्रमोद पांडे ने मीडिया को बताया कि मंगलवार को जेल परिसर की सफाई के दौरान बंदियों को बाहर लाया गया था और इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर वे भाग गए.
ये भी पढ़ें- काशी के नाविकों के 'खेवनहार' बने सोनू सूद, घर पर पहुंचा दिया राशन
उन्होंने बताया कि चमोली जिले के रांगतोली गांव का निवासी नवीन चंद्र पॉक्सो एक्ट के तहत आजीवन कैद की सजा काट रहा था जबकि मूल रूप से नेपाल और फिलहाल रूद्रप्रयाग का रहने वाला दीपक राणा इसी वर्ष मार्च माह से किसी अपराध के लिए कारागार में बंदी था.