हेमकुंड साहिब का पवित्र सरोवर कड़ाके की ठंड के चलते जम गया है. 200 मीटर की ऊंचाई स्थित सिखों के दसवें गुरु के धाम हेमकुंड साहिब के कपाट फिलहाल बंद हैं.
हेमकुंड में अभी तक दो बार बर्फबारी हो चुकी है, जिससे पारा गिर गया है. हेमकुंड साहिब में जगह-जगह बर्फ जम गई है. 10 अक्टूबर को कपाट बंद होने के बाद यहां जाना बंद हो जाता है. हर साल जनवरी में पवित्र सरोवर और गुरुद्वारा 20 से 30 फीट बर्फ के नीचे दब जाते हैं.


