scorecardresearch
 

हरिद्वार में स्टंटबाजी करते चार युवक गिरफ्तार, वायरल वीडियो पर पुलिस ने की सख्त कार्रवाई

हरिद्वार के भेल क्षेत्र में स्टंटबाजी करते युवकों का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए चार युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपी तेज रफ्तार में नशे की हालत में कार चला रहे थे और करतब दिखा रहे थे. पुलिस ने कार को सीज कर ड्रिंक एंड ड्राइव और पुलिस एक्ट में केस दर्ज किया है.

Advertisement
X
कार से स्टंटबाजी करते युवक
कार से स्टंटबाजी करते युवक

हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में भेल इलाके में स्टंटबाजी करते हुए सड़क हादसे को न्योता दे रहे चार युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो में युवक तेज रफ्तार में कार चला रहे थे और नशे की हालत में करतब दिखाते हुए हुड़दंग मचा रहे थे. वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए हरिद्वार पुलिस ने चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया और कार को सीज कर दिया.

Advertisement

पुलिस जांच में पता चला कि कार चला रहा युवक नशे में था. उसका नाम कुशाग्र गुप्ता है, जो देहरादून का रहने वाला है. पुलिस ने उसका मेडिकल कराकर उसे मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत गिरफ्तार किया है. कार में सवार बाकी तीन युवक आर्यन गुप्ता और हर्ष गुप्ता उर्फ मोन्टी (दोनों सहारनपुर, उत्तर प्रदेश) और गौरव गुप्ता (करनाल, हरियाणा) को पुलिस अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है.

कार में स्टंटबाजी करते तीन लड़कों का वीडियो वायरल 

एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि वीडियो सामने आते ही रात में ही पुलिस ने कार्रवाई की. उन्होंने कहा कि नाबालिग या स्टंट करने वाले युवाओं के खिलाफ लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. ऐसे मामलों में पुलिस द्वारा न सिर्फ कार्रवाई की जाती है, बल्कि उनके माता-पिता की भी काउंसलिंग की जा रही है.

Advertisement

पुलिस ने तीनों लड़कों को गिरफ्तार किया

पुलिस स्कूलों में जाकर छात्रों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी भी दे रही है और जागरूकता फैलाने के लिए जूनियर ट्रैफिक वालंटियर फोर्स भी बनाई गई है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement