हरिद्वार के खड़खड़ी क्षेत्र में होटल व्यवसायी पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने इस मामले में पंजाब के फगवाड़ा से दो शूटरों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान मानव हंस (21 वर्ष) और गौरव कुमार (28 वर्ष) के रूप में हुई है.
घटना 2 जून को हुई थी, जब बाइक सवार हमलावरों ने होटल व्यवसायी अरुण (निवासी रोहतक, हरियाणा) पर गोलियां चलाई थीं. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पुलिस जांच में सामने आया कि यह हमला कपिल सागवान उर्फ नंदू गैंग द्वारा गैंगवार की पुरानी रंजिश के चलते किया गया. हमले की साजिश विदेश में बैठे कपिल ने रची थी.
होटल व्यवसायी पर फायरिंग
विशेष जांच टीम ने हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पंजाब में लगातार सुरागरसी करते हुए करीब 1000 सीसीटीवी फुटेज की जांच की. इसके बाद 11 जून को फगवाड़ा में दबिश देकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. हमले के दौरान आरोपियों ने पिस्टल, बाइक और एक एन्क्रिप्टेड ऐप 'जंग्गी' का उपयोग किया था ताकि ट्रैक न हो सकें.
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
तीन अन्य आरोपी हिमांशु सूद, बॉबी और शम्मी खान अभी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश में लगी है. पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने पुलिस टीम को इस सफलता पर बधाई दी है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं.