scorecardresearch
 

हरिद्वार में होटल कारोबारी पर हुई फायरिंग का खुलासा, पंजाब से दो शूटर गिरफ्तार

हरिद्वार में होटल व्यवसायी पर फायरिंग की घटना के पीछे सुपारी किलिंग की साजिश थी. पुलिस ने फगवाड़ा (पंजाब) से दो शूटरों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों कपिल सागवान गैंग से जुड़े हैं. हमले की योजना विदेश में बैठे गैंग लीडर ने बनाई थी. मामले में तीन आरोपी अभी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश में लगी है.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

हरिद्वार के खड़खड़ी क्षेत्र में होटल व्यवसायी पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने इस मामले में पंजाब के फगवाड़ा से दो शूटरों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान मानव हंस (21 वर्ष) और गौरव कुमार (28 वर्ष) के रूप में हुई है.

Advertisement

घटना 2 जून को हुई थी, जब बाइक सवार हमलावरों ने होटल व्यवसायी अरुण (निवासी रोहतक, हरियाणा) पर गोलियां चलाई थीं. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पुलिस जांच में सामने आया कि यह हमला कपिल सागवान उर्फ नंदू गैंग द्वारा गैंगवार की पुरानी रंजिश के चलते किया गया. हमले की साजिश विदेश में बैठे कपिल ने रची थी.

होटल व्यवसायी पर फायरिंग

विशेष जांच टीम ने हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पंजाब में लगातार सुरागरसी करते हुए करीब 1000 सीसीटीवी फुटेज की जांच की. इसके बाद 11 जून को फगवाड़ा में दबिश देकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. हमले के दौरान आरोपियों ने पिस्टल, बाइक और एक एन्क्रिप्टेड ऐप 'जंग्गी' का उपयोग किया था ताकि ट्रैक न हो सकें.

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

तीन अन्य आरोपी हिमांशु सूद, बॉबी और शम्मी खान अभी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश में लगी है. पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने पुलिस टीम को इस सफलता पर बधाई दी है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement