scorecardresearch
 

उत्तराखंड में भारी बारिश, बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब यात्रा रोकी गई

उत्तराखंड में मौसम लगातार बिगड़ रहा है. राज्य के जोशीमठ, बद्रीनाथ, हेमकुंड साहिब जैसे महत्वपूर्ण तीर्थस्थानों पर भारी बारिश हो रही है. साथ कई इलाकों में कोहरा छाया हुआ है.

Advertisement
X
जम्मू में सोमवार को हुई भारी बारिश
जम्मू में सोमवार को हुई भारी बारिश

उत्तराखंड में मौसम लगातार बिगड़ रहा है. राज्य के जोशीमठ, बद्रीनाथ, हेमकुंड साहिब जैसे महत्वपूर्ण तीर्थस्थानों पर भारी बारिश हो रही है. साथ कई इलाकों में कोहरा छाया हुआ है.

उधर, जोशीमठ में फंसे श्रद्धालुओं को निकालने का काम पूरा हो गया है. हेमकुंड साहिब के रास्ते में रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है. खराब मौसम के चलते बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए यात्रा रोक दी गई है.

मौसम विभाग के मुताबिक उप हिमालयी राज्यों में मंगलवार को बहुत ज्यादा भारी बारिश हो सकती है. इनमें पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और मेघालय शामिल है.

बारिश के चलते पश्चिम बंगाल के बर्दवान में बाढ़ से कई गांव जलमग्न हो गए हैं. इसके चलते सैकड़ों लोग बेघर हुए हैं.

जून महीने की शुरुआत में केरल पहुंचा मानसून अब पूरे भारत पर छा गया है. मौसम विभाग का कहना है कि अरुणाचल प्रदेश, विदर्भ, ओड़िशा, दक्षिणी छत्तीसगढ़, कर्नाटक के तटीय इलाकों और केरल के दक्षिणी इलाकों में भारी बारिश हो सकती है.

Advertisement
Advertisement