उत्तराखंड में देहरादून के रायपुर थाना रोड क्षेत्र में हाथी का हमला होने से हड़कंप मच गया. यहां गुरुवार शाम करीब 4:15 बजे दर्दनाक हादसा हो गया. सड़क किनारे खड़े एक जंगली हाथी के हमले में 12 साल के बच्चे की मौत हो गई, जबकि उसके माता-पिता ने बमुश्किल किसी तरह अपनी जान बचाई. घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.
जानकारी के अनुसार, डोईवाला के कोठारी मोहल्ला निवासी एक व्यक्ति अपनी पत्नी और 12 वर्षीय बेटे के साथ दवाई लेकर घर की ओर लौट रहा था. इसी दौरान जैसे ही स्कूटी कालू सिद्ध मंदिर के पास पहुंची, अचानक सड़क किनारे मौजूद हाथी ने बच्चे को अपनी सूंड से पकड़ लिया और नीचे पटक दिया. इस दौरान माता-पिता भी स्कूटी से गिर पड़े.
हादसे के बाद बच्चे के पिता ने सड़क पर आग जलाकर हाथी को वहां से हटाने की कोशिश की और सफल भी हुए. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्चे को डोईवाला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान 12 वर्षीय कुनाल के रूप में हुई, जो छठी कक्षा का छात्र था,घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस टीम मौके पर पहुंची.डीएफओ देहरादून ने आज तक को जानकारी देते हुए बताया कि विभाग ने स्थानीय लोगों और सड़क से गुजरने वाले यात्रियों को सतर्क रहने की चेतावनी जारी की. साथ ही जंगल से सटे इलाकों में रहने वालों को भी क्षेत्र में दूरी और सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है.