scorecardresearch
 

CM तीरथ सिंह रावत को मोदी, शाह, योगी समेत इन दिग्गजों ने दी बधाई, जानें PM ने क्या कहा?

सीएम पद की शपथ लेने के बाद तीरथ सिंह रावत को बधाई देने वालों का तांता लग गया. पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, यूपी के सीएम योगी समेत कई दिग्गजों ने तीरथ सिंह रावत को बधाई दी है. 

Advertisement
X
सीएम तीरथ सिंह रावत (फ़ोटो- बीजेपी)
सीएम तीरथ सिंह रावत (फ़ोटो- बीजेपी)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तीरथ सिंह रावत बने उत्तराखंड के सीएम
  • PM मोदी-अमित शाह ने दी बधाई
  • सीएम योगी और शिवराज चौहान ने दी बधाई

उत्‍तराखंड में बीते चार दिनों से जारी सियासी हलचल के बाद बुधवार (10 मार्च) को तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) ने राज्‍य के नए सीएम के तौर पर शपथ ली. शाम 4 बजे राजभवन में राज्‍यपाल बेबी रानी मौर्य ने रावत को सीएम पद की शपथ दिलाई. सीएम पद की शपथ लेने के बाद तीरथ सिंह रावत को बधाई देने वालों का तांता लग गया. पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, यूपी के सीएम योगी समेत कई दिग्गजों ने तीरथ सिंह रावत को बधाई दी है. 

पीएम मोदी ने दी बधाई

उत्तराखंड के नए सीएम तीरथ सिंह रावत को पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी. पीएम मोदी ने लिखा कि उत्तराखंड के सीएम पद की शपथ लेने पर तीरथ सिंह रावत को बधाई. उनेक पास एक बड़ा प्रशासनिक और संगठनात्मक अनुभव है. मुझे विश्वास है कि उनकी अगुवाई में राज्य प्रगति की नई ऊंचाइयों को छूता रहेगा.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया ट्वीट  

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर उत्तराखंड के नए सीएम को बधाई दी. उन्होंने लिखा कि तीरथ सिंह रावत जी को उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं. आशा और पूर्ण विश्वास है कि आपके सक्रिय नेतृत्व में देवभूमि उत्तराखंड विकास की नित नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा. प्रभु श्री राम से आपके उज्ज्वल एवं उत्कृष्ट कार्यकाल की कामना है.

Advertisement

गृह मंत्री अमित शाह ने दी बधाई 

गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा कि तीरथ सिंह रावत जी को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर शुभकामनाएं. मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी जी के मार्गदर्शन और आपके नेतृत्व में प्रदेश के विकास को नई ऊर्जा मिलेगी व देवभूमि में प्रगति और जनकल्याण के नये मापदंड स्थापित होंगे. 

एमपी के सीएम ने दी रावत को बधाई 

एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी रावत को बधाई दी. उन्होंने लिखा कि मैं तीरथ सिंह रावत जी को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं और ईश्वर से आपके सफल कार्यकाल हेतु प्रार्थना करता हूं. राज्य को निश्चित रूप से आपके अनुभव का लाभ मिलेगा व आत्मनिर्भर उत्तराखंड के निर्माण का मार्ग प्रशस्त होगा. 

मालूम हो कि आज उत्तराखंड बीजेपी की विधानमंडल दल की बैठक हुई. इस बैठक में तीरथ सिंह रावत को विधानमंडल दल का नेता चुना गया. साथ ही उत्तराखंड के सीएम पद के लिए नए चेहरे के तौर पर उनका नाम भी तय किया गया. पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने में तीरथ सिंह का नाम प्रस्तावित किया. इसके बाद शाम 4 बजे तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड के सीएम पद की शपथ ली. 

Advertisement

गौरतलब है कि त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ लंबे समय से उत्तराखंड बीजेपी के अंदर ही विरोध के स्वर उठ रहे थे. बीजेपी के विधायक ही अपने सीएम से नाराज बताए जा रहे थे, जिसके चलते पार्टी हाईकमान ने दिल्ली से दो पर्यवेक्षक भेजे. दोनों ने राज्य का दौरा कर हाईकमान को रिपोर्ट सौंपी. जिसके बाद आखिरकार उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन करना पड़ा. त्रिवेंद्र सिंह रावत की जगह अब तीरथ सिंह रावत को उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनाया गया है. 

वहीं, पार्टी में जारी विरोध से कैसे निपटेंगे, के सवाल पर तीरथ सिंह रावत का कहना है कि सबको साथ लेकर चलूंगा. मैंने आरएसएस में सबको साथ लेकर चलने की ट्रेनिंग पाई है. उन्होंने कहा कि आम जनता को विश्वास में लेकर आगे बढ़ने का काम करूंगा. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जो काम किया उनको लेकर आगे बढ़ूंगा. पीएम मोदी की चार धाम रोड प्रोजेक्ट और ऋषिकेश रेल परियोजना को भी आगे बढ़ाना है. रावत ने कहा कि हम सब मिलकर काम करेंगे.

Advertisement
Advertisement