scorecardresearch
 

इस बार नए अंदाज में मनाया जाएगा उत्तराखंड स्थापना दिवस

9 नवंबर 2000 को 27वें राज्य के रूप में उत्तराखंड अस्तित्व में आया था जिसके बाद से लेकर अब तक क्या खोया और क्या पाया की तर्ज पर गोष्ठी में उत्तराखंड के अब तक के सफर और भविष्य में पेश आने वाली चुनौतियों और उनके समाधान पर चर्चा होगी.

Advertisement
X
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत

इस बार का राज्य स्थापना दिवस देवभूमि उत्तराखंड के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, 9 नवंबर को उत्तराखंड अट्ठारवे वर्ष में प्रवेश कर रहा है और इसीलिए राज्य सरकार भी इस बार इस विशेष पर्व को नए अंदाज में मनाने जा रही है जिसके तहत 5 नवंबर से लेकर 10 नवंबर तक लगातार कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. उत्तराखंड मूल की लगभग 200 शख्सियत जो देश के महत्वपूर्ण पदों पर बैठे है, वो इस मौके पर देहरादून में जुट रहे हैं.

कार्यक्रम की शुरुआत 5 नवंबर को रैबार कार्यक्रम के आगाज से होगी जिसमें राज्य की प्रगति को लेकर कई प्रतिष्ठित लोग मंथन करेंगे. जानें- क्या होगा मुख्य कार्यक्रम में.

9 नवंबर 2000 को 27वें राज्य के रूप में उत्तराखंड अस्तित्व में आया था जिसके बाद से लेकर अब तक क्या खोया और क्या पाया की तर्ज पर गोष्ठी में उत्तराखंड के अब तक के सफर और भविष्य में पेश आने वाली चुनौतियों और उनके समाधान पर चर्चा होगी. इसमें सबसे महत्वपूर्ण होगा पलायन को रोकना जो कि आज के उत्तराखंड के लिए ना केवल सबसे जरूरी है बल्कि बॉर्डर को सुरक्षित रखने के लिए पूरे देश के लिए आज की सबसे पहली जरूरत भी है. इसके अलावा विकास के लिए कैसे रोड मैप तैयार किया जाए इस पर भी चर्चा होगी.

Advertisement

मुख्य तौर पर शिरकत करने वाली हस्तियां

वैसे तो स्थापना दिवस के शुरुआती कार्यक्रम में लगभग 200 हस्तियां शिरकत करेंगी लेकिन मुख्य रूप से NSA अजीत डोवाल, सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, DGMO अनिल कुमार भट्ट, रॉ प्रमुख अनिल धसमाना, प्रसून जोशी जैसी हस्तियां कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगी.

6 नवंबर को सभी आईएएस रहेंगे स्कूली बच्चों के साथ

इसी क्रम में 6 नवंबर को प्रदेश के सभी आईएएस अधिकारी स्कूली बच्चों से मुलाकात करेंगे. सभी अधिकारी बच्चों को शासन-प्रशासन के विषय में जानकारी देंगे और इसी दिन उत्तराखंड की नदियों को बचाने के लिए कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे.

7 से 10 नवंबर तक ये होंगे कार्यक्रम

7 नवंबर को अधिकारी सचिवालय के चारों तरफ दौड़ लगाएंगे और स्वच्छ प्रशासन का संदेश देंगे. 8 नवंबर को मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा जिसमें सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित सभी मंत्री और अधिकारी हिस्सा लेंगे. इसी दिन किसानों को दो प्रतिशत ब्याज पर एक-एक लाख रुपये का ऋण भी दिया जाएगा.

9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर पूरे प्रदेश में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. राज्य आंदोलन के दौरान शहीदों को शहीद स्मारक पहुंचकर श्रद्धांजलि दी जाएगी. मुख्य आयोजन देहरादून के पुलिस लाइन में होगा, जहां पर राज्यपाल डॉ. के.के पाल और सीएम त्रिवेंद्र परेड की सलामी लेंगे.

Advertisement

Advertisement
Advertisement