scorecardresearch
 
Advertisement
उत्तराखंड

15 PHOTOS में देखिए उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने से हुई तबाही

uttarakhand glacier blast
  • 1/15

रविवार को उत्तराखंड के चमोली जिले में भीषण हादसा हुआ है. ग्लेशियर फटने से धौलीगंगा नदी में बाढ़ आ गई जिससे बड़े पैमाने पर तबाही हुई है. हालांकि, तबाही और मौतों के वास्तविक आंकड़े सामने आने में अभी वक्त लग सकता है. आइए देखते हैं घटना की फोटोज...

uttarakhand glacier blast
  • 2/15

आईटीबीपी, NDRF और SDRG की कई टीमें मौके पर पहुंची हैं और राहत और बचाव कार्य जारी है. हादसे में ऋषिगंगा प्रोजेक्ट को भी काफी नुकसान पहुंचा है. 

uttarakhand glacier blast
  • 3/15

घटना को लेकर उत्तराखंड के श्रीनगर, ऋषिकेश और हरिद्वार में अलर्ट जारी कर दिया गया है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति की जानकारी ली है. 

Advertisement
uttarakhand glacier blast
  • 4/15

चमोली के प्रशासन का कहना है कि त्रासदी में करीब 150 लोग लापता हैं. वहीं, कुछ लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं.

uttarakhand glacier blast
  • 5/15

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने घटना को लेकर ट्वीट भी किया है. उन्होंने लिखा- 'राहत की खबर ये है कि नंदप्रयाग से आगे अलकनंदा नदी का बहाव सामान्य हो गया है. नदी का जलस्तर सामान्य से अब 1 मीटर ऊपर है लेकिन बहाव कम होता जा रहा है.'

uttarakhand glacier blast
  • 6/15

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि राज्य के मुख्य सचिव, आपदा सचिव, पुलिस अधिकारी एवं सीएम की टीम आपदा कंट्रोल रूम में स्थिति पर लगातार नजर रख रही है. 

uttarakhand glacier blast
  • 7/15

हादसे को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि अगर आप प्रभावित क्षेत्र में फंसे हैं, आपको किसी तरह की मदद की जरूरत है तो कृपया आपदा परिचालन केंद्र के नम्बर 1070 या 9557444486 पर संपर्क करें.

uttarakhand glacier blast
  • 8/15

उत्तराखंड के प्रमुख सचिव ओम प्रकाश ने कहा है कि चमोली में ग्लेशियर टूटने से 100-150 के हताहत होने की आशंका है.

uttarakhand glacier blast
  • 9/15

स्थिति से निपटने के लिए सेना के 600 जवानों को रवाना किया गया है. वायुसेना भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. 

Advertisement
uttarakhand glacier blast
  • 10/15

चमोली जिले के रैणी गांव के ऊपर वाली गली से ग्लेशियर टूट गया है जिस कारण यहां पावर प्रोजेक्ट ऋषि गंगा को भारी नुकसान हो गया है.

uttarakhand glacier blast
  • 11/15

धौलीगंगा ग्लेशियर की तबाही के साथ तपोवन में बैराज को भी भारी नुकसान की जानकारी सामने आई है. 

uttarakhand glacier blast
  • 12/15

रविवार को सुबह करीब 9.30 बजे के आस-पास जोशीमठ में तपोवन इलाके में ग्लेशियर फटा.

uttarakhand glacier blast
  • 13/15

एहतियातन भागीरथी नदी का फ्लो रोक दिया गया है. अलकनंदा का पानी का बहाव रोका जा सके, इसलिए श्रीनगर डैम और ऋषिकेश डैम को खाली करा दिया गया है.

uttarakhand glacier blast
  • 14/15

चमौली में ग्लेशियर फटने के बाद उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भी अलर्ट जारी किया जा रहा है. यूपी के बिजनौर, कन्नौज, फतेहगढ़, प्रयागराज, कानपुर, मिर्ज़ापुर, गढ़मुक्तेश्वर, गाजीपुर, वाराणसी में हाई अलर्ट जारी किया गया है.

उन्नाव में जिलाधिकारी ने गंगा किनारे बसे लगभग 350 गांव में हाई अलर्ट जारी किया है. ऋषिकेश में भी गंगा नदी के किनारे से पर्यटकों और आम लोगों को निकाला जा रहा है. 

uttarakhand glacier blast
  • 15/15

फर्रुखाबाद में गंगा नदी का स्तर अभी सामान्य है. लेकिन जिलाधिकारी ने बताया कि अभी गंगा से कोई खतरे की संभावना नही है. फिर भी हम लोग हालात पर नजर रखे हैं. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement