scorecardresearch
 
Advertisement
उत्तराखंड

नंदप्रयाग नगर पंचायत देश में सबसे स्वच्छ, पीएम मोदी देंगे अवार्ड

(File Photo: Getty)
  • 1/6

उत्तराखंड के चमोली जिले की नंदप्रयाग नगर पंचायत ने 2020 के स्वच्छता सर्वेक्षण में नागरिक फीडबैक श्रेणी में पूरे देश में बाजी मारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अगस्त को वर्चुअल माध्यम से पंचायत को पुरस्कार प्रदान करेंगे.

(File Photo: Getty)
  • 2/6

दरअसल, राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन कार्यक्रम के तहत पूरे देश में इस साल 12 श्रेणियों में शहरी निकायों का स्वच्छता सर्वेक्षण किया गया, जिसमें नंदप्रयाग नगर पंचायत को नागरिक फीडबैक श्रेणी में पूरे देश में पहला स्थान मिला है. 

(File Photo: Getty)
  • 3/6

पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से पंचायत के पदाधिकारियों को यह पुरस्कार प्रदान करेंगे और नन्दप्रयाग नंगर पंचायत को यह सम्मान देहरादून में राज्य सचिवालय में मिलेगा.

Advertisement
(File Photo: Getty)
  • 4/6

नंदप्रयाग नगर पंचायत की अध्यक्ष डा. हिमानी बैष्णव ने मंगलवार को न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि देश के 4000 से अधिक नगर निकायों में नंदप्रयाग नगर पंचायत को नागरिक फीडबैक श्रेणी में पहला स्थान मिलना हमारे छोटे से नगर के लिए गौरव की बात है.

(File Photo: Getty)
  • 5/6

उन्होंने इस पुरस्कार को नगर पंचायत और स्थानीय नागरिकों के समन्वित प्रयासों का प्रतिफल बताते हुए कहा कि नंदप्रयाग नगर क्षेत्र में कही भी कूड़ा डंप नहीं किया जाता है और घर-घर से कूडा संग्रह की व्यवस्था की गई है.

(File Photo: Getty)
  • 6/6

हिमानी ने कहा कि जैविक और अजैविक कुड़े को अलग-अलग करने तथा उसके उपयोग का तंत्र विकसित किया गया है. जैविक कूड़े से खाद बनायी जाती है जबकि अजैविक कूड़े का भण्डारण कर उसे बेचने की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा उन्होंने कई अन्य कार्यक्रमों का भी जिक्र किया.

Advertisement
Advertisement