यूपी के हमीरपुर के गांव में कई लोगों की मौत के पीछे कोरोना की वजह जानने के बाद अब कई घर बंद पड़े हैं. क्या यहां के ग्रामीण अपने ही घर से अपने ही गांव से कोरोना के डर से चले गए? हांलाकि कुछ लोगों का ये भी कहना है कि ये पलायन नहीं है. बल्कि आजतक का कैमरा देखकर गांव में तुरंत फॉगिंग कराने वाले उस प्रशासन की बदइंतजामी का परिणाम है, जो अब तक यहां पर पर्याप्त टेस्टिंग करने और दवाई देने तक नहीं आया. देखें ये रिपोर्ट.