नोएडा के सेक्टर-3 में शुक्रवार दोपहर को भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग एक फैक्ट्री में लगी है. हादसे की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई. मौके पर दमकल विभाग की तीन गाड़ियां पहुंच गई हैं. फैक्ट्री में आग लगने से अफरातफरी मच गई. लोग यहां वहां भागने लगे. आग नोएडा के सेक्टर-3 C में स्थित एक फैक्ट्री में लगी. शुरुआती जानकारी के मुताबिक आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
A massive fire broke out in Noida's Sector-3 on Friday afternoon. It is being told that the fire started in a factory. The fire brigade was immediately informed about the accident. Three vehicles of the fire department have reached the spot.