scorecardresearch
 
Advertisement

UP TET Exams रद्द, अभ्यर्थियों का साल बर्बाद होने का भी खतरा! देखें क्या बोले स्टूडेंट्स

UP TET Exams रद्द, अभ्यर्थियों का साल बर्बाद होने का भी खतरा! देखें क्या बोले स्टूडेंट्स

जिस प्रदेश में ढाई महीने के भीतर विधायकों को चुनने का चुनाव होने जा रहा है, वहां रविवार को एक और भर्ती परीक्षा के जरिए बेरोजगारों को नौकरी देने के मौके का चुनाव नहीं हो पाया. एग्जाम शुरु होता उससे पहले ही रात में कुछ लोगों के मोबाइल पर शिक्षक त्रता परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होकर पहुंच गया. बेरोजगार नौजवान कहते हैं कि अब परीक्षा होगी तो भर्ती कब निकलेगी? चुनाव आ जाएंगे तो भर्तियां ऐसे ही आचार संहिता के नाम पर लटक जाएंगी. वो अपने एक साल बर्बाद हो जाने से परेशान हैं. आखिर नेताओं का चुनाव कराना आता है तो फिर बेरोजगारों को नौकरी देने वाला चुनाव कराना क्यों नहीं आता? ईवीएम सुरक्षित पहुंच सकती है तो भर्ती परीक्षाओं के पेपर क्यों नहीं? आखिर क्यों इंतहा होती जा रही है, इम्तिहान की ?

In the state where elections are going to be held to elect MLAs within two and a half months, the opportunity to give jobs to the unemployed youth is cancelled as paper of UP TET cancelled because of paper leak. Watch Video.

Advertisement
Advertisement