scorecardresearch
 
Advertisement

इटावा: छात्र ने SSP को Tweet कर मांगी मदद, 5 हजार का Challan हुआ माफ

इटावा: छात्र ने SSP को Tweet कर मांगी मदद, 5 हजार का Challan हुआ माफ

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक छात्र की बाइक का चालान कटा तो उसने सीधे इटावा के एसएसपी से मदद मांग ली. इतना ही नहीं एसएसपी ने उस छात्र के चालान को माफ भी करवा दिया. दरअसल, दीपेंद्र यादव नामक छात्र ने ट्विटर के माध्यम से इटावा के एसएसपी आकाश तोमर से मदद मांगी. उसने लिखा कि उसकी बाइक में नंबर प्लेट का एक अंक गायब था. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने उसका 5000 रुपये का चालान काट दिया. देखें ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement