उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह जानलेवा हमले की कोशिश हुई है. सिद्धार्थ नाथ आज प्रयागराज पहुंचे थे जहां से उन्हें बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है. सिंह को आज नामांकन भरना था. हमले का आरोपी जहर और ब्लेड लेकर आया था जिसे कार्यकर्ताओं और सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ लिया है. सिद्धार्थ नाथ सिंह इलाहाबाद पश्चिम से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हैं. जब वो नामांकन भरने जा रहे थे तभी ये हादसा हुआ. बता दें की सिद्धार्थनाथ सिंह पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री के नाती हैं. इसे माहौल खराब करने की कोशिश और बड़ी साजिश बताया जा रहा है. देखें पूरी खबर विस्तार से.
Uttar Pradesh cabinet minister Siddharth Nath Singh has been attacked in Prayagraj today. He was to file a nomination today. The attacker had brought poison and a blade with him. He was caught by the party workers and security personnel. Siddharth Nath Singh is a BJP candidate from Allahabad West. Watch the full news.