धर्म पर बवाल ऐसा की कई बार लोग कानून को हाथों में लेते हैं. कहीं सिर तन से जुदा की धमकियां मिलती हैं तो कहीं धर्म परिवर्तन और मरने मारने की बात होने लगती है. पुणे में काम करने वाला शख्स अपने पिता की तबीयत खराब होने पर 3 दिन पूर्व भीलवाड़ा आया था. जहां घर की बालकनी में धमकी भरा खत मिला और लिखा था कि धर्म परिवर्तन नहीं किया तो सिर तन से जुदा कर दिया जाएगा, क्या है ये पूरा मामला, जानें इस वीडियो में.
People in Lucknow and Pune are getting threats for converting their religion. A man working in Pune gets a letter from Bheelwada for changing his religion, while a man in Lucknow gets threats from his own family because he married a Hindu girl. Watch this video.